उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बवाना में होटल में मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
होटल के रिसेप्शन से पता चला कि दोनों मृतक 21 साल के थे. पुलिस ने कहा कि मौके पर खून से सना चाकू और सल्फास पाउडर मिला है.
नई दिल्ली:
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बवाना इलाके में एक होटल से दो व्यक्तियों के शव मिले हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या करने से पहले महिला की हत्या की. पुलिस के मुताबिक, होटल मालिक ने एक कमरे में दो शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार माहला ने कहा कि महिला की गर्दन पर चोट के निशान थे जबकि पुरुष के मुंह से झाग के निकलने के निशान और दुर्गंध आ रही थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाथरूम में एक काला तरल पदार्थ भी मिला, जो उल्टी जैसा लग रहा था.
होटल के रिसेप्शन से पता चला कि दोनों मृतक 21 साल के थे. पुलिस ने कहा कि मौके पर खून से सना चाकू और सल्फास पाउडर मिला है. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि व्यक्ति ने महिला की हत्या की और बाद में सल्फास की गोलियां खा लीं, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की, लेकिन किसी के आने-जाने की तस्वीर नहीं मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.