Virat Kohli अचानक क्यों करने लगे सोशल मीडिया पर ट्रेंड? जानें ये बड़ा कारण
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान कहे जाने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वैसे तो ये कोई नई बात नहीं है कि विराट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं लेकिन आज का कारण कुछ खास है.नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वैसे तो ये कोई नई बात नहीं है कि विराट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, उनका फैन बेस ही दुनिया भर में इतना ज्यादा है, कि वे आए दिन वे छाए ही रहते हैं. लेकिन अब जबकि रोहित शर्मा, के एल राहुल समेत विराट कोहली भी श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं तो हर कोई ये जानना चाहता है कि विराट के एक दम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने का कारण क्या है? तो आइए आपको बताते हैं…
किंग की कप्तानी में किया था कारनामा
आपको बता दें कि आज ही के दिन यानि 7 जनवरी 2019 को भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test Series) में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी थी. इससे पहले कभी भी कोई एशियाई टीम ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हरा नहीं पाई थी. लेकिन टीम इंडिया ने किंग कोहली की कप्तानी में ये कारनामा किया था. इतना ही नहीं इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा हाईएस्ट रन स्कोरर थे और जसप्रीत बुमराह हाईएस्ट विकेट टेकर थे. चार टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी.
ये रहा था परिणाम
एडिलेड ओवल में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने 31 रन से जीत दर्ज की थी. पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेज़बान ने वापसी करते हुए भारत को 146 रनों से हराया था. वहीं मेलबर्न में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत ने 137 रनों से जीत दर्ज की व सीरीज का आखिरी मैच ड्रा रहा . जिसके चलते भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने में कामयाबी पाई. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई बुलंदियों को छुआ. जिसके बाद जनवरी 2021 में विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी. इससे पहले टी 20 की कप्तानी उन्होंने छोड़ी थी और वनडे की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था.