मुंबई : सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल कर बिना पैसे दिए जा रहा था शख्स, झगड़े में हुई हत्या
घटना में मारे गए व्यक्ति राहुल पवार ने शौचालय का उपयोग किया और बिना भुगतान किए वहां से जा रहा था. शौचालय की देखरेख करने वाले विश्वजीत ने उसे रोका और दोनों में कहासुनी हो गई.
मुंबई:
सार्वजनिक शौचालय की देखरेख करने वाले ने उपयोग शुल्क को लेकर हुए झगड़े में कथित रूप से एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार की रात मध्य मुंबई के दादर इलाके में एक बस स्टैंड के पास बने शौचालय की है.
घटना में मारे गए व्यक्ति राहुल पवार ने शौचालय का उपयोग किया और बिना भुगतान किए वहां से जा रहा था. शौचालय की देखरेख करने वाले विश्वजीत ने उसे रोका और दोनों में कहासुनी हो गई.
पवार ने कथित रूप से विश्वजीत पर चाकू से वार किया, और दूसरे ने पलट कर पवार के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. घटना में पवार की मौके पर ही मौत हो गई.