बांग्लादेशी स्पिनर के ‘रहस्यमयी गेंद’ का शिकार बने किंग कोहली, आउट होने पर कंफ्यूज हो गए,

IND vs BAN 1st test Virat kohli: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली भारत की पहली पारी के दौरान केवल 1 रन बनाकर स्पिनर तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) की गेंद पर LBW आउट हो गए.

IND vs BAN 1st test Virat kohli: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली भारत की पहली पारी के दौरान केवल 1 रन बनाकर स्पिनर तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) की गेंद पर LBW आउट हो गए. कोहली तैजुल इस्लाम की फिरकी को समझ ही नहीं पाए और विकेट के सामने पकड़े गए. अंपायर ने बिना देरी किए विराट को आउट करार दे दिया. कोहली के आउट होते ही स्पिनर तैजुल इस्लाम की खुशी की ठिकाना नहीं रहा. बता दें कि कोहली ने हालांकि DRS लिया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. हाल के समय में विराट स्पिनरों के खिलाफ औसत बल्लेबाज नजर आए हैं. यही कारण रहा कि इस बार बांग्लादेशी स्पिनर तैजुल ने उन्हें अपनी रहस्यमयी फिरकी गेंद से चकमा देकर पवेलियन की राह दिखा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed