Ban vs Ind: अब सलमान बट्ट ने दूसरे वनडे में इस बात के लिए केएल राहुल को लगायी लताड़

Bangladesh vs India 2nd odi: दूसरा वनडे खासा अहम था, लेकिन केएल राहुल इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके.

नई दिल्ली: 

बांग्लादेश के हाथों शुरुआती दो वनडे मुकाबलों में हारने के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर और फैंस बहुत ही ज्यादा गुस्से में और नाराज हैं. हालात यह है कि पाकिस्तानियों को नसीहत देने का मौका मिल गया है. कोई कुछ कह रहा है, तो कोई कुछ कह रहा है. और अब पाकिस्तानी पूर्व कप्तान केएल राहुल  की तीखी आलोचना की है.  दूसरे वनडे में भारत बांग्लादेश के हाथों पांच रन से हारकर सीरीज भी गंवा बैठा था. इस मैच में रोहित के चोटिल होने के बाद विराट के साथ धवन ने  पारी की शुरुआत की थी.

अब पाकिस्तानी पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने दूसरे वनडे में कप्तान रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी. उन्होंने केएल की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि अगर केएल राहुल बतौर ओपनर खेलते, तो इसका भारत के खेल पर खासा असर पड़ता. सलमान ने भारत के नकारात्मक पहलुओं की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि मैनेजमेंट को काफी पहले ही इन बातों का समाधान करना चाहिए था.

बट्ट ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित को चोट लगी, तो विराट ने पारी की शुरुआत की, लेकिन आपके पास तो नियमित ओपनर केएल राहुल हैं. केएल राहुल ने पारी की शुरुआत क्यों नहीं की? सलमान ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस पर कुतर्क यह दिया जाएगा कि केएल ने विकेटकीपिंग की हुई थी. इसका जवाब यह है कि दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विकेटकीपिंग करते हैं और फिर पारी की शुरुआत भी करते हैं. गिलक्रिस्ट, कुमार संगकारा ने ऐसा किया. अब क्विंटन डिकॉक ऐसा कर रहे हैं. क्या ये उतने फिट नहीं थे या फिट नहीं हैं? यह मुझे बहुत ही अजीब बात लगती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed