पत्नी रिवाबा ने जीता चुनाव, तो रवींद्र जडेजा को लेकर आयी फनी मीम्स की बाढ़
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिछले दिनों पत्नी रिवाबा (Rivaba Jadeja) के लिए प्रचार अभियान में हिस्सा लिया था.
नई दिल्ली:
पिछले दिनों टी20 विश्व कप से पहले चोटिल होकर टीम इंडिया से् बाहर चल रहे रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jajeja) जल्द ही पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन उससे पहले ही उनके और चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर आयी है. जडेजा की पत्नी खत्म हुए गुजरात चुनाव (Gujrat Election) में अपनी जामनगर सीट पर चुनाव जीतने में सफल रही हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 15 दौर की गिनती के बाद रिवाबा के पक्ष में 77,630 वोट पड़े हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (आप) के कर्षन कारमुर को 31,671 वोट पड़े हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी के बिपेन्दर सिंह जडेजा (रविन्द्र जडेजा के जीजा) 22,180 वोटों के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. इसमें दो राय नहीं कि आने वाले दिनों में जडेजा को सोशल मीडिया पर भी काफी कुछ सहना होगा, लेकिन पत्नी के चुनाव जीतने की खबर आते ही जडेजा को लेकर फनी मीम्स की बाढ़ आने में बिल्कुल भी देर नहीं लगी. ऐसा लगा कि मानो रचनात्मक कलाकार परिणाम आने का ही इंतजार कर रहे थे. और जैसे रिवाबा के पंद्रह हजार वोटों से ज्यादा जीतने की खबर आयी, तो ये रजनात्मक कलाकार भी अपनी खोली से बाहर निकल गए. फैंस रिवाबा को बधाई दे रहे हैं