यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
@sanjeev5400 यूजर ने लिखा कि अगर इस्तीफा नहीं दिया तो धरने पर बैठ जायेंगे, इस IB को छोड़ना नहीं है.. सब मिले हुए हैं जी। @BaijuBawra19 यूजर ने लिखा कि IB के खिलाफ मेरे पास 300 पेज की फाइल है। सारे सबूत मेरे पास है। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, अब अरविन्द केजरीवाल यही कहते हुए मिलेंगे। एक यूजर ने लिखा कि गुजरात की जनता ने केजरीवाल के फ्री के वादे, फर्जी प्रचार को सिरे से खारिज कर दिया है।