जी-20 सिर्फ राजनयिक समारोह नहीं, भारत की क्षमताएं दिखाने का अवसर है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 की मेजबानी भारत को मिलना एक बहुत ही बड़ा अवसर है.
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि G-20 ना केवल राजनियक समारोह है, बल्कि यह विश्व को भारत की क्षमताएं दिखाने का अवसर है. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने कहा कि “हमारे हिंदुस्तान को जी-20 की मेजबानी का अवसर मिला है. विश्व समुदाय में जिस प्रकार से भारत का स्थान बना है, जिस प्रकार से भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और जिस प्रकार से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ाता जा रहा है. ऐसे समय इसकी मेजबानी भारत को मिलना एक बहुत ही बड़ा अवसर है. ये जी-20 सम्मिट सिर्फ एक राजनियक इवेंट नहीं है, यह एक समग्र रूप से भारत की क्षमताएं दिखाने का अवसर है.
पीएम मोदी ने साथ ही कहा, पिछले दिनों सभी दलों के लोगों से चर्चा हुई. सदन से भी यही स्वर उठेगा. देश को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा. मुझे विश्वास है कि सभी राजनीतिक दल चर्चा को और आगे बढ़ाएंगे. युवा सांसदों से कहना चाहूंगा कि उनको चर्चा के ज़्यादा अवसर दें. शोर से सदन नहीं चलता है, इससे नुकसान होता है. सदन का चलना बहुत जरूरी है. विपक्ष का भी मानना है सदन चले. मुझे उम्मीद है कि सदन के नेता ऐसे सांसदो की वेदना को समझेंगे. सभी दलों और सांसदों से आग्रह करता हूं कि सत्र की प्रोडेक्टिविटी को बढ़ाएं.