यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@DalbirRathi1 यूजर ने लिखा कि अगर ये सही है तो इस उम्मीदवार पर चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए और अगर आरोप लगाने वाले ये गलत हैं तो झूठ फैलाने के लिए इनके खिलाफ एक्शन लें। एक यूजर ने लिखा कि यार इतना भी समझ नहीं है आपको कि कोई भी प्रत्याशी अपनी फ़ोटो लगा कर शराब क्यों बांटेगा? @ShivPaliwal5 यूजर ने लिखा कि इसका मतलब आप यही कहना चाहते हैं कि गुजरात की सभी सीटों पर आप की जमानत जब्त होने जा रही है, क्यों?
@WaleShoeb यूजर ने लिखा कि 27 सालों में अगर कोई भी काम किया होता भाजपा ने तो आज शराब और नमकीन नहीं बांटने पड़ते @AAPBihar यूजर ने लिखा कि शराबबंदी वाले गुजरात में वोट खरीदने के लिए शराब बांटने निकले भाजपा नेता! शराबबंदी कानून को सही से लागू कोई ईमानदार सरकार ही कर सकती है। @Twitting_Truth यूजर ने लिखा कि ये गुजरात मोदी ने बनाया है। खुलेआम शराब मिल रही है। 27 साल से जनता को चूना लगा रहे हैं भाजपा के लोग।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) के बीच कई जगहों से शराब जब्त किए जाने की खबर आ चुकी है। इसी बीच आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा नेताओं BJP Leader) ने कई जगहों पर शराब बंटवाई है। आप नेता नरेश बालियान ने भी ऐसे ही दो फोटो शेयर कर भाजपा पर शराब और नमकीन बांटने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि पांच दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान हो रहा है।