इन उपायों से भगवान शिव के प्रसन्न होने की मान्यता
मान्यता के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव का गंगा जल या दूध से अभिषेक करें। पूजा के बाद हवन सामग्री में शमी पत्तियों का प्रयोग जरूर करें। अभिषेक के बाद गंगा जल का छिड़काव पूरे घर में करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। जिससे कई अनुकूल प्रभाव पड़ते हैं। पूजा के समय शिवलिंग पर आपस में जुड़ी तीन बेलपत्र की पत्तियां चढ़ाएं और ध्यान रखें कि पत्तियां कटी और फटी न हो। पूजा के बाद गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाएं। इन दान करने से भी पुण्यफल की प्राप्ति होती है।