आपको बता दें कि एआर रहमान के तीन बच्चे और सभी अपने पिता की तरह म्यूजिक से जुड़े हैं। खातीजा संगीतकार हैं और एआर रहमान फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं। उनके बाकी दो बच्चे भी सिंगिंग और म्यूजिक प्रोडक्शन में ही अपना करियर बना रहे हैं।
बता दें कि एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक और पोस्ट शेयर किया था। जिसमें वो रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ जैमिंग कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एआर रहमान ने लिखा था,”मुंबई में #lalsalaam के लिए सबसे होनहार महिला निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ जैमिंग।”