Salman Khan: सलमान खान की अंगूठी वाली फोटो वायरल, सगाई नहीं ये है रिंग की सच्चाई
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अक्सर एटीट्यूड और लुक की वजह से हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। एक्टर इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 16 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बाच सलमान खान एक इवेंट में पहुंचे, जहां दबंग खान की एंट्री ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। अभिनेता को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक्टर का लुक हैड टू टो अमेजिंग थी। लेकिन अभिनेता की अंगूठी पर सबकी निगाहें टिक गईं। इससे पहले कभी सलमान को अंगूठी पहने नहीं देखा गया। एक्टर के हाथ में अंगूठी देखकर उनकी सगाई के कयास लगाए जाने लगे। लेकिन यह खुशी पल भर की ही थी।