भड़क गए यूज़र्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कुछ लोग स्टूडेंट की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने प्रोफ़ेसर पर एक्शन लेने की बात कह अपना गुस्सा दिखाया है। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस वायरल वीडियो पर कमेंट किया “एक मुस्लिम छात्र को TERRORIST कहना FUNNY नहीं है प्रोफ़ेसर साहब।आपकी सॉरी से आपकी सोच नहीं बदलने वाली… इस वीडियो को देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस देश के #RawandaRadio के एंकरों ने नफ़रत को किस हद तक स्कूल कॉलेज तक पंहुचा दिया है।”
@MuktadhirAbdul नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि 2014 के बाद हमनेऐसे नए का निर्माण किया है कि अब नफ़रत स्कूल कॉलेज तक दिखाई दे रहा है। इनके सॉरी से इनके अंदर की नफ़रत खत्म नहीं होने वाली है। यह सब हमारे देश के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति है।