इंग्लैंड (England) के बुकायो साका ने दागे 2 गोल
खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम (Khalifa International Stadium) में खेले गए मैच में इंग्लैंड की ओर से जूड बेलिंघम (Jude Bellingham) ने 35वें मिनट, बुकायो साका (Bukayo Saka) ने 43वें और 62वें मिनट, रहीम स्टर्लिंग (Raheem Sterling) (45+1 मिनट), मार्कस रशफोर्ड (Marcus Rashford) ने 71वें मिनट और जैक ग्रीलिश (Jack Grealish) ने 90वें मिनट में गोल किए।
ईरान (Iran) के लिए दोनों गोल मेहदी तरेमी ने किए
ईरान की ओर से दोनों गोल मेहदी तरेमी ने किए। मेहदी तरेमी (Mehdi Taremi) ने पहला गोल 65वें और फुल टाइम से पहले (90+13 मिनट) किया। मैच रेफरी ने ईरान के दो फुटबॉलर्स को येलो कार्ड भी दिखाए। पहला येलो कार्ड 25वें मिनट पर अली रजा जहांबख्श (Alireza JAHANBAKHSH) और 48वें मिनट पर मुर्तजा पौरालीगंजी (Morteza POURALIGANJI) को दिखाया गया।