मासिक शिवरात्रि 2022 पूजा विधि (Masik Shivratri 2022 Puja Vidhi)
-इस दिन सुबह प्रात:काल उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहने।
-इसके बाद पूजा स्थल व पूजा घर की सफाई करें।
-गंगा जल से पूजा स्थल को शुद्ध करें।
-अब शिव, पार्वती और गणेश जी की पूजा करें।
-शिव पाठ, शिव चालासी और शिव के मंत्रों का चाप करें।
-व्रत से समय शाम के फल ग्रहण करें, इस व्रत में अन्न नहीं ग्रहण किया जाता है।
मासिक शिवरात्रि पर करें ये उपाय (Masik Shivratri 2022 Date)
-भगवान शिव का गंगा जल या दूल से रुद्राभिषेक करें।
-यदि संभव हो तो शिव मंदिर में रुद्राभिषेक।
-भगवान शिव की पूजा में मंदार के फूल का उपयोग करें।
-रुद्राभिषेक के बाद ही कुछ ग्रहण करें।
-गंगा स्नान या किसी पवित्र नदी में स्नान करें।
-दान करें और गरीबों को भोजन कराए।