वहीं पीएम मोदी ने बेंगलुरु में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया। ‘नादप्रभु’ केम्पेगौड़ा को शहर का संस्थापक भी कहा जाता है। वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने दो ट्रेनों (दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन) को भी हरी झंडी दिखाई।
बता दें कि लिंगायतों के बाद कर्नाटक के दूसरे सबसे प्रभावशाली वोक्कालिगा समुदाय में केम्पेगौड़ा सबसे प्रतिष्ठित माने जाते हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि केम्पेगौड़ा को सम्मानित करके वोक्कालिगा समुदाय को लुभाने का प्रयास बीजेपी कर रही है।
बता दें कि पीएम मोदी दक्षिण भारत के चार राज्यों को दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज कर्नाटक पहुंचे है। पीएम मोदी कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। वहीं 11 और 12 नवंबर तक चार दक्षिणी राज्यों के अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।