1 – अगर शुगर लेवल अचानक लो हो जाए तो मरीज को 3 से 5 चम्मच ग्लूकोज दें। 2-3 चम्मच शहद या चीनी दी जा सकती है। इसके अलावा एक से दो चम्मच फ्रूट जूस भी दिया जा सकता है। चॉकलेट के 5-6 टुकड़े या कोई मिठाई भी खिलाई जा सकती है।
2 – अगर 10-15 मिनट बाद भी ब्लड शुगर लेवल ऊपर (100 mg/dl तक) नहीं जाता है तो फौरन और ग्लूकोज और चॉकलेट देना चाहिए। इस केस में मरीज को ब्रेड के दो टुकड़े दूध के साथ दे सकते हैं।
3 – अगर शुगर लेवल ज्यादा लो हो गया है और मरीज बेहोश हो गया है या उसको निगलने में परेशानी हो रही है तो फौरन बगैर किसी देरी के नजदीकी अस्पताल जाएं। ऐसी स्थिति में ग्लूकोज चलाने की जरूरत पड़ सकती है। मरीज को ग्लूकागॉन ( Glucagon) इंजेक्शन देना चाहिए।
रात को जरूर चेक करें ब्लड शुगर लेवल
डॉ. अनूप मिश्रा कहते हैं कि अगर किसी डायबिटीज मरीज को नियमित अंतराल पर हाइपोग्लाइसीमिया अथवा लो ब्लड शुगर की शिकायत रहती है तो उसको अपना शुगर लेवल नियमित मॉनिटर करना चाहिए। ऐसी स्थिति में डॉक्टर इंसुलिन दे सकता है। वह कहते हैं कि अक्सर ब्लड शुगर लेवल रात को लो होता है क्योंकि खाने के बीच गैप ज्यादा हो जाता है। इसलिए ऐसे लोग जो रात को भी दवा लेते हैं, वे खासकर सुबह 3 बजे मरीज अपना शुगर लेवल जरूर चेक करें।
लो ब्लड शुगर के क्या लक्षण हैं? (What Are Symptoms of Low Blood Sugar?)
- पसीना आना
- हाथ-पैर कांपना (थरथराहट)
- धड़कन का तेज होना
- सिर दर्द
- कमजोरी महसूस होना
- किसी एक जगह ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता