कंटेस्टेंट्स से नाराज हुए मेकर्स
बिग बॉस के 24 घंटे लाइव में कई घरवालों को स्मोकिंग रूम से बाहर स्मोक करते हुए देखा जाता है। इसके लिए सलमान खान (Salman Khan) ने बीकेंड का वार में घरवालों को फटकार भी लगाई थी।
अब खबर आ रही है कि शो के मेकर्स ने सजा के तौर पर स्मोकिंग जोन को बंद करने का फैसला लिया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि बिगबॉस के कुछ लोग आकर स्मोकिंग जोन को सील कर देते हैं और उसपर लिख देते हैं,”हम बेवकूफ हैं।”
बिग बॉस के इस सीजन में कई चीजें पहली बार हो रही हैं, क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद घरवालों के साथ खेल रहे हैं। पहले वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान आकर घरवालों की क्लास लगाते थे, लेकिन इस बार बिगबॉस खुद कंटेस्टेंट को उनकी गलतियों पर टोक रहे हैं। बिगबॉस को घरवालों पर गुस्सा करते भी देखा गया।