Anjum Fakih Boyfriend: डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं ‘कुंडली भाग्य’ फेम अंजुम फकीह, जानिए कौन है बॉयफ्रेंड!

‘कुंडली भाग्य’ फेम अंजुम फकीह ने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है। उन्होंने अपने पार्टनर के बारे में खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो रिलेशनशिप में हैं और उनका बॉयफ्रेंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है। आइये जानते हैं उन्होंने और क्या-क्या कहा।

टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली फेमस एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने रिलेशनशिप को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। साथ ही ये भी बताया कि उनका बॉयफ्रेंड टीवी की दुनिया यानी एंटरटेनमेंट की फील्ड से नहीं है। उन्होंने कुबूल किया है कि वो पिछले डेढ़ साल से एक लड़के को डेट कर रही हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि अभी तक रिश्ते के बारे में दुनिया वालों से क्यों छिपाया था। आइये जानते हैं कि उन्होंने और क्या-क्या कहा है।

अंजुम फकीह (Anjum Fakih On Relationship) ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया, ‘मैं करीब पिछले डेढ़ साल से एक लड़के को डेट कर रही हूं। मैं कभी खुलकर सामने नहीं आई और ये अपने प्यार को एक्सप्रेस नहीं किया, जिसे मैं डेट कर रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि जब तक चीजें ठोस रूप से ना हों, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं सीरियसली यकीन करती हूं कि नजर लग जाती है।’हालांकि, अंजुम ने अपने पार्टनर के नाम और पहचान का खुलासा नहीं किया। लेकिन उन्होंने ये जरूर बताया है कि उनके बॉयफ्रेंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं। वो कहती हैं, ‘मैं मॉडल रही हूं, इसलिए मैंने मॉडल और एक्टर्स को डेट किया। मैंने बाद में महसूस किया कि दूसरी इंडस्ट्री से किसी को डेट करना भी जरूरी है। मेरे बॉयफ्रेंड संग बातचीत बहुत हल्की-फुल्की होती है। मैं उससे बहुत कुछ सीख रही हूं।’

33 साल की अंजुम ने आगे बताया कि डाई हार्ड रोमांटिक होने के बावजूद पिछले रिलेशनशिप काम नहीं कर पाए। वो कहती हैं, ‘मैं सही समय का इंतजार कर रही हूं (उनके बारे में खुलकर बात करने के लिए)। मैंने इसे अपनी लाइफ में काफी देर से सीखा है। मैं एक बहुत ही इम्पल्सिव इंसान हूं, जो स्ट्रेट फॉरवर्ड और ब्लंट है। मेरे पार्टनर ने मुझे अहसास कराया है कि खुद को शांत करना और खुले दिमाग से काम करना कितना जरूरी है।’

एक्ट्रेस ने बताया कि उनका रिलेशनशिप अच्छा चल रहा है और अभी वो एक-दूसरे को जान रहे हैं। एक्ट्रेस की फैमिली को पता है कि वो किसी को पसंद करती हैं और इस रिश्ते के आगे बढ़ने का इंतजार कर रही हैं। अतीत में इतने रिश्ते टूटने के बावजूद प्यार से उनका विश्वास नहीं उठा है। उनका मानना है कि प्यार की हमेशा जीत होती है। उन्होंने ये भी बताया कि वो जल्दबाजी में नहीं हैं। यानी अभी घर में शहनाई बजने में देरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed