इस टी 20 विश्व कप में खेलने के लायक नहीं था ये भारतीय खिलाड़ी, दानिश कनेरिया ने बताया नाम
भारत की हार के बाद दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अश्विन इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलना डिजर्व नहीं करते थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अश्विन को सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया के बुरी तरह से बाहर होने के बाद क्रिकेट पंडित अपने अपने विश्लेषण लेकर आ रहे हैं। वहीं पूर्व खिलाड़ी भी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का बड़ा बयान सामने आया है। कनेरिया ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस वर्ल्ड कप में खेलने के लायक ही नहीं था मगर भारतीय टीम उसे ऑस्ट्रेलिया लेकर गई। बता दें, टीम इंडिया को गुरुवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
भारत की हार के बाद दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अश्विन इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलना डिजर्व नहीं करते थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अश्विन को सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए और कोहली ने अपनी कप्तानी में उनके साथ यही किया था।
दानिश कनेरिया ने कहा ‘रविचंद्रन अश्विन इस टी 20 विश्व कप में खेलने के लायक नहीं थे। वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा नहीं कर सकते। उन्हें केवल टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। विराट कोहली ने सही काम किया जब वह कप्तान थे, अश्विन को केवल लंबे प्रारूप के लिए आरक्षित किया। टी20 क्रिकेट उनके लिए चाय का प्याला नहीं है। ऑफ स्पिनर होने के नाते वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी नहीं कर सकते।’
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 ओवर में 27 रन लुटाए, वहीं टूर्नामेंट में खेले कुल 6 मैच में वह 6 ही विकेट चटका पाए।
कनेरिया का यह भी मानना था कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ऋषभ पंत का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए था। पंत भारतीय पारी के अंतिम चरण में बल्लेबाजी करने आए और हार्दिक पांड्या को स्ट्राइक देने के प्रयास में अपना विकेट थ्रो कर पवेलियन लौटे। कनेरिया का मानना है कि केएल राहुल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत को भेजना चाहिए था।
उन्होंने कहा ‘भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पंत को मौका दिया, अगर उन्होंने उसे जगह दी है तो पंत का सही इस्तेमाल करना चाहिए था। वह पंत को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करा सकते थे। वह केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद उसे ऊपर भेज सकते थे। वह क्या करेगा जब उसे 19वें ओवर में बैटिंग मिलेगी तो।’