टॉस हारते ही लटक गया था चेहरा गेंदबाजी की तो पोल खुल गई; हार के बाद शोएब अख्तर ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। उनका मानना है कि भारत जैसा खेला है उस हिसाब से फाइनल में पहुंचा डिजर्व नहीं करता था।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टीम ने टूर्नामेंट में 6 मुकाबले खेले और दो में उसे हार मिली। अफ्रीका ने सुपर-12 में हराया, तो वहीं इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में 10 विकेट से शिकस्त दी। इन दोनों मुकाबलों में गेंदबाजों ने निराश किया। वहीं रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मुकाबले का इंतजार कर रहे तमाम फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरों भी भारत के प्रदर्शन से निराश हैं। पाकिस्तान के दिग्गज शोएब अख्तर भी पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत को खिताबी मुकाबले में देखना चाहते थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार पर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद शोएब अख्तर ने कहा, “भारत के लिए ये शर्मनाक हार है। इंडिया ने बहुत गंदा खेला है और हारना डिजर्व करता था। फाइनल में पहुंचना डिजर्व नहीं करता था। इंडिया बहुत गंदे तरीके से हारा है। उनकी गेंदबाजी की पोल खुल गई थी। ये कंडीशन तेज गेंदबाज के लिए सही है और इंडिया के पास ऐसा कोई नहीं था।”
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे नहीं पता कि उन्होंने एक भी मैच में चहल को क्यों नहीं खिलाया। यह काफी कनफ्यूज करने वाला सेलेक्शन रहा है। भारत के लिए वास्तव में बुरा दिन रहा। टॉस हारने के बाद से ही उनके सिर झुके हुए थे। जब इंग्लैंड ने पांच ओवर बल्लेबाजी की तो भारत ने अपने हाथ खड़े कर दिए। कम से कम भारत को फाइट करने की कोशिश करनी थी। उन्होंने आक्रामकता नहीं दिखाई।”
मैच की बात करें तो एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर के नाबाद अर्धशतकों और पहले विकेट के लिए 170 रन की रिकॉर्ड अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम के लिए ना तो विराट कोहली के बल्ले में वह तेवर नजर आये और ना ही सूर्यकुमार यादव चमक सके। हार्दिक पंड्या ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया।
जवाब में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को स्कूली बच्चों की तरह मैदान के चारों ओर धुन दिया। बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाये जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल थे।