गजब लापरवाहीः एक बार भाग चुका हत्या का आरोपी चार सिपाहियों को चकमा देकर फिर फरार
हत्या का आरोपित रविवार देर रात चार सिपाहियों को चकमा देकर वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अस्पताल से फरार हो गया। टीबी के चलते उसे शनिवार दोपहर सोनभद्र जेल से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हत्या का आरोपित रविवार देर रात चार सिपाहियों को चकमा देकर वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अस्पताल से फरार हो गया। टीबी की बीमारी के चलते उसे शनिवार दोपहर सोनभद्र जेल से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निगरानी के लिए लगाए गए सिपाहियों ने बंदी की काफी देर तक खोजबीन की मगर कुछ पता नहीं चला।
चर्चा है कि रविवार रात सोनभद्र के चार सिपाहियों में दो बनारस स्थित अपने घर चले गए थे जबकि दो सो गए। इस बीच मौका देखकर बंदी भाग निकला। सोनभद्र के एसपी ने चारों सिपाहियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
फरा हो गया बंदी इससे पहले भी पिछले साल सोनभद्र के जिला अस्पताल से भाग गया था। उस समय पुलिस ने उसे चार घंटे में ही पकड़ लिया गया था। इस बार उसने रामनगर के अस्पताल में सिपाहियों की निश्चिंतता का फायदा उठाया और भाग निकला।
रामनगर पहुंचे सोनभद्र सदर के सीओ राहुल पांडेय और आरआई धर्मेंद्र सिंह ने अस्पताल का मुआयना किया। रामनगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये बंदी की तलाश में जुटी है। सोनभद्र में चोपन थानाक्षेत्र के ग्राम नवतोलिया के लल्लू केवट ने फरवरी 2020 में शराब पीने के विवाद में कुल्हाड़ी से अपने बेटे की हत्या कर दी थी।
अप्रैल 2020 में पुलिस ने उसे मिर्जापुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में 18 अक्तूबर को बीमार होने पर उसकी जांच करायी गयी तो उसे टीबी होने की जानकारी हुई। लल्लू को इलाज के लिए शनिवार दोपहर रामनगर स्थित लाल बहादुर चिकित्सालय के टीबी वार्ड में भर्ती कराया गया।
उसकी निगरानी के लिए चार सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। रविवार रात लल्लू मौका देखकर भाग गया। उसके भागने की जानकारी सुबह चार बजे हुई जब दो आरक्षी उसे देखने पहुंचे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सूचना देते हुए लल्लू की तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं लगा।