‘झलक दिखला जा’ में पहुंचीं टीवी की सीता, अरुण गोविल के पैर छूकर कहा- आपकी दासी हूं
Jhalak Dikhhla Jaa Season 10: दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की प्रिजेंस वाले इस स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है। वीडियो में दीपिका चिखलिया को खुद को राम की दासी बता रही हैं।
रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 (Jhalak Dikhla Jaa) के एक एपिसोड में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया गेस्ट के तौर पर पहुंचे। रामानंद सागर की रामायण में राम और सीता का किरदार निभा चुके अरुण और दीपिका आज कई दशक बाद भी दर्शकों के फेवरिट हैं। इस खास एपिसोड में दीपिका चिखलिया ने अरुण गोविल के पैर छुए और उन्हें अपना परमेश्वर बताया।
झलक में पहुंचे टीवी के सीता-राम
दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की प्रिजेंस वाले इस स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है। वीडियो में दीपिका चिखलिया को खुद को राम की दासी बताते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को रामायण टीवी सीरियल के दिनों वाली पुरानी यादें ताजा करते हुए देखा जा सकता है।
दासी नहीं, मेरी साथी बनकर जियो
अरुण गोविल ने सेट पर एक एक्ट करते हुए कहा, ‘मेरा पहला उपदेश यह है कि मेरी दासी बन कर नहीं रहना। मेरी अर्धांगिनी, मित्र, सखा और साथी बन कर मेरे साथ जीना।’ मालूम हो कि रामायण टीवी शो में जिस तरह अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था वैसे शायद ही आज तक कोई कर पाया है।
‘रामायण’ ने किया GOT को बीट
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया स्टारर टीवी शो ‘रामायण’ को लॉकडाउन के दौरान भी प्रसारित किया गया था। दर्शकों ने फिर एक बार रामायण को उतना ही प्यार दिया जितना 90 के दशक में दिया था। आलम ये हो गया था कि दूरदर्शन पर प्रसारित की गई रामायण की टीआरपी मशहूर टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से भी ज्यादा हो गई।