Ram Setu vs Thank God : अक्षय कुमार या अजय देवगन, पहले दिन जानें किसकी होगी ज्यादा कमाई!
दिवाली के मौके पर यानी कि 25 अक्टूबर को 2 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है थैंक गॉड और राम सेतु। थैंक गॉड में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं तो राम सेतु में अक्षय कुमार।
इस दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं थैंक गॉड और राम सेतु। थैंक गॉड में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं तो वहीं राम सेतु में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा लीड रोल में होंगी। इन दोनों फिल्मों के साथ में रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर होगी। दिवाली के मौके पर ये टक्कर बहुत बड़ी होने वाली है। दोनों एक्टर्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और दोनों फिल्मों के सब्जेक्ट भी अलग और दिलचस्प हैं तो इस वजह से दोनों फिल्मों को लेकर बड़ा क्रेज है। अब देखते हैं कि इन दोनों में से कौनसा एक्टर बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगा।
कितनी हो सकती पहले दिन कमाई
ट्रेड एनालिस्ट की रिपोर्ट गिरिष जोहर का कहना है कि दोनों फिल्मों की ओपनिंग डबल डिजिट पर हो सकती है। उनके मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु की पहले दिन की कमाई 16-18 करोड़ हो सकती है।
वहीं थैंक गॉड की बात करें तो यह फिल्म पहले दिन 14-15 करोड़ की कमाई कर सकती है। तो देखते हैं कि पहले दिन कौनसी फिल्म धमाका करेगी।
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि दिवाली के बाद दोनों फिल्मों की कमाई में अलग-अलग रिस्पॉन्स मिले। खैर यह सब फिल्म को मिले वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करता है। वहीं दोनों एक्टर्स ने ज्यादा फिल्मों का प्रमोशन नहीं किया है जिस वजह से ज्यादा लोगों तक फिल्म नहीं पहुंची है।
क्या है राम सेतु की स्टोरी
राम सेतु की स्टोरी की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि सरकार, सुप्रीम कोर्ट से राम सेतु को तोड़ने मांग करती है। इसके बाद अक्षय फिल्म में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस बात की रिसर्च करते हुए नजर आएंगे कि वहां पर असलियत में राम सेतु था या नहीं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है तो देखते हैं कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।
थैंक गॉड की स्टोरी
वहीं फिल्म थैंक गॉड की बात करें तो इसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा एक कॉमन मैन होते हैं जिसक एक्सीडेंट हो जाता है और फिर वह यमलोक पहुंच जाता है। वहीं चित्रगुप्त यानी कि अजय देवगन फिर सिद्धार्थ के कर्मों का हिसाब करते हैं। फिल्म के जरिए पहली बार अजय और सिद्धार्थ साथ में काम कर रहे हैं।