दीप्ति शर्मा का नाम लेकर बुरा फंसे मिशेल स्टार्क, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सुनाई खरी-खोटी
5वें ओवर के दौरान जब स्टार्क चौथी गेंद डाल रहे थे तो बटलर ने गेंद डलने से पहले ही क्रीज छोड़ दी थी। ऐसे में स्टार्क ने उन्हें वॉर्निंग दी की वो ऐसा ना करें। इस दौरान उन्होंने दीप्ति का नाम लिया।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्पिरन दीप्ति शर्मा का नाम लेकर जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर एंड पर वॉर्निंग देते हुए नजर आ रहे हैं। स्टार्क की इस हरकत पर अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बदानी ने कहा कि नॉन स्ट्राकर एंड पर बल्लेबाज को आउट करना या ना करना गेंदबाज का फैसला है, लेकिन इस दौरान दीप्ति का नाम लेना सही नहीं था।
इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए हेमांग बदानी ने लिखा ‘स्टार्क बड़े हो जाओ। यह वास्तव में काफी खराब है है। दीप्ति ने जो किया वह खेल के नियमों के अंदार था। यदि आप केवल नॉन स्ट्राइकर को चेतावनी देना चाहते हैं और उसे आउट नहीं करना चाहते हैं तो यह ठीक है और आपका निर्णय है लेकिन आप दीप्ति को इसमें ला रहे हैं, क्रिकेट जगत आपसे यह उम्मीद नहीं करता है।’
यह घटना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले की है। मैच के 5वें ओवर के दौरान जब स्टार्क चौथी गेंद डाल रहे थे तो बटलर ने गेंद डलने से पहले ही क्रीज छोड़ दी थी। ऐसे में स्टार्क ने उन्हें वॉर्निंग दी की वो ऐसा ना करें। इस दौरान उन्हें स्टंप माइक में यह भी कहते पकड़ा गया कि मैं दीप्ति नहीं हूं, लेकिन मैं ऐसा कर सकता हूं।
दरअसल, हाल ही में दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर इंग्लैंड की बैटर को रन आउट कर खूब सुर्खिया बटोरी थी। हालांकि 1 अक्टूबर से यह नियम वर्ल्ड क्रिकेट में लागू हो गया है। मगर जब दीप्ति ने ऐसा किया था तो क्रिकेट जगत दो भागों में बंट गया था, एक पक्ष दीप्ति के साथ खड़ा था, वहीं दूसरा पक्ष इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहा था।
बात ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड तीसरे टी20 की करें तो बारिश से बाधित इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस दौरान बटलर ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इस स्कोर के सामने बारिश होने से पहले ऑस्ट्रेलिया 3.5 ओवर में 30 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की।