बैक टू बैक फ्लॉप रही हैं अक्षय की पिछली 4 फिल्में, ‘राम सेतु’ पर भी मंडरा रहे संकट के बादल
Ram Setu Movie: ‘राम सेतु’ के पोस्टर ने दर्शकों को बेहिसाब उम्मीदें दी थीं, लेकिन टीजर और ट्रेलर ने उस सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राम सेतु के ट्रेलर में जो चीज सबसे ज्यादा निराश करती हैं।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राम सेतु’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया और राम सेतु के ट्रेलर की अनाउंसमेंट के कुछ ही मिनटों बाद सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े मीम सर्फेस होने लगे। फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कई मामलों में यह फिल्म दर्शकों को निराश करती नजर आ रही है।
राम सेतु के पिटने की संभावना
‘राम सेतु’ के पोस्टर ने दर्शकों को बेहिसाब उम्मीदें दी थीं, लेकिन टीजर और ट्रेलर ने उस सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राम सेतु के ट्रेलर में जो चीज सबसे ज्यादा निराश करती है, वो है फिल्म का म्यूजिक। इसके अलावा फिल्म के VFX से लेकर अक्षय कुमार की एक्टिंग तक तमाम चीजें ऐसी हैं जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
एक्टिंग पर नहीं दे रहे हैं ध्यान
इधर जहां फिल्म के ट्रेलर की वजह से इसे ट्रोल किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ यह गौर करना भी जरूरी है कि इससे पहले आईं अक्षय कुमार की कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही हैं। सोशल मीडिया रिएक्शन के मुताबिक अक्षय कुमार जल्दी-जल्दी और ज्यादा से ज्यादा फिल्में निपटाने के चक्कर में अपनी एक्टिंग और बाकी जरूरी चीजों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्में
जहां राम सेतु पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं वहीं इससे पहले अक्षय कुमार की कटपुतली, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और सूर्यवंशी जैसी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। ऐसे में मेकर्स को देखना होगा कि अक्षय कुमार की फिल्मों में आखिर गलती कहां हो जा रही है जिसके चलते सीनियर एक्टर होने के बावजूद वह एक भी हिट नहीं दे पा रहे।