फुटबॉल वर्ल्ड कप के आगे मामूली है टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी, IPL से भी है 7 करोड़ का अंतर
13 नवंबर को मेलबर्न में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा, इसके बाद 20 नवंबर से कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप का बिगुल बजेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का काउंट डाउन शुरू हो जुका है। 16 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज से होगी जिसमें 8 टीमें भिड़ेंगी। इनमें से टॉप 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफआई करेगी और फिर असली वर्ल्ड कप की जंग शुरू होगी। सुपर 12 का पहला मुकाबला गत चैंपियन ऑसट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं फाइनल में हारने वाली टीम लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फुटबॉल वर्ल्ड कप सामने टी20 वर्ल्ड कप की ये प्राइज मनी एकदम मामूली है?
जी हां, इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद फीफा वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना। 13 नवंबर को मेलबर्न में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा, इसके बाद 20 नवंबर से कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप का बिगुल बजेगा। 20 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए जहां कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर रखी गई है, वहीं फुटबॉल की प्राइज मनी 440 मिलियन डॉल है।
टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को जहां भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम के खाते में 367 करोड़ रुपए से भी ज्यादा आएंगे। क्रिकेट में फाइनल में हारने वाली टीम को जहां 6.5 करोड़ रुपए से संतुष्ट होना पड़ेगा, वहीं फुटबॉल फाइनल हारने वाली टीम लगभग 261 करोड़ रुपए की राशि ले जाएगी। वहीं बात आईपीएल की करें तो खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली थी।टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 45.71 करोड़
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 3592 करोड़