गहलोत सरकार ने दी राहत, राजस्थान सीईटी भर्ती में दी आयु सीमा में छूट, संशोधित विज्ञप्ति जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर में आयु सीमा में छूट को लेकर संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है। आरएसएमएसएसबी ने समान पात्रता परीक्षा (CET-स्नातक स्तर) 2022 में सम
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर में आयु सीमा में छूट को लेकर संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है। आरएसएमएसएसबी ने समान पात्रता परीक्षा (CET-स्नातक स्तर) 2022 में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ा दी है। जो अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2020 को परीक्षा के लिए घोषित आयु सीमा के अंदर होंगे, उन्हें अब 31 दिसंबर 2024 तक आयु सीमा में ही माना जाएगा। राजस्थान सीईटी 2022 के तहत 8 तरह की सेवाओं को शामिल किया गया है जिसमें 2996 पदों पर भर्ती की जाएंगी। सीईटी के परिणाम की वैधता एक साल होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 से rsmssb.rajasthan.gov.in पर शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2022 है।
सीईटी भर्ती में विभाग, पद का नाम और वैकेंसी
गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर – 43
जल संसाधन विभाग – जिलेदार – —
पटवारी – 272
कोष व लेखा विभाग – कनिष्ठ लेखाकार – 1923
राजस्व मंडल – तहसील राजस्व लेखाकार – 198
महिला अधिकारिता – पर्ववेक्षक – 176
समेकित बाल विकास सेवाएं – पर्यवेक्षक – —
कारागार विभाग – उप जेलर – 49
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता – छात्रावास अधीक्षक ग्रेड – II – 335
आवेदन शुल्क
सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 450 रुपये
नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये
एससी व एसटी – 250 रुपये
मुख्य बिंदु
– सीईटी परिणाम के बाद हर पद के लिए अलग से लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। कुल पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थी इस लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
– ध्यान रहे यह सीईटी की ग्रेजुएशन स्तर की नौकरियों की विज्ञप्ति है। 12वीं के स्तर वाली विज्ञप्ति भी जल्द ही जारी होगी।
– यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित होगी।
– सीईटी में शामिल होने के अवसरों पर रोक नहीं।
– भविष्य में फिर से बैठकर अपना स्कोर सुधार सकते हैं।