AUS vs IND: स्टीव स्मिथ की बेईमानी पर रोहित शर्मा का रिऐक्शन हो गया वायरल-

ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 35 रनों की पारी खेली। स्मिथ का विकेट उमेश यादव के खाते में गया, लेकिन आउट होने पर उनका रिऐक्शन वायरल हो गया।

स्टीव स्मिथ जब आउट हुए, तो वह मानने के लिए ही तैयार नहीं थे कि उनके बल्ले ने गेंद को छुआ है। खैर टीम इंडिया ने रिव्यू लिया और उसमें स्मिथ आउट नजर आए। स्मिथ उसके बाद भी क्रीज छोड़ने को तैयार नहीं थे और इन सब ड्रामे के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का रिऐक्शन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्मिथ जब क्रीज से जाने लगे, तो रोहित ने उनकी तरफ इशारा किया और हंसने लगे। उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने स्मिथ का कैच लपका था।

अंपायर के नॉटआउट फैसले पर टीम इंडिया ने रिव्यू लिया और इस रिव्यू के दौरान कप्तान रोहित शर्मा काफी कॉन्फिडेन्ट नजर आए। रिप्ले में साफ था कि गेंद स्मिथ के बल्ले से लगकर गई है। स्मिथ 24 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए।

भारत के लिए स्मिथ का विकेट काफी अहम था। हांलिक इसके बावजूद टीम इंडिया जीत नहीं दर्ज कर पाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 211 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed