WTC 23-25: बारिश के कारण दूसरा टेस्ट ड्रा होने से भारत को Points Table में हुआ भारी नुकसान, पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले

WTC 2023-25 Points Table, भले ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने में सफल रही लेकिन प्वाइंट्स टेबल में नुकसान हो गया है .

WTC 23-25:वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच बारिश  की वजह से ड्रा पर खत्म हुआ. भारत की टीम दूसरा टेस्ट मैच भी जीत सकती थी लेकिन बारिश ने विलेन बनकर टेस्ट को ड्रा करा दिया. टेस्ट ड्रा होने से WTC प्वाइंट्स टेबल (World Test Championship 2023-2025 Points table)  में भारत (Indian Cricket Team) को नुकसान हुआ है. भले ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने में कामयाबी पाई है लेकिन प्वाइंट्स टेबल में दूसरा टेस्ट ड्रा होने से भारत को 4 अंक से ही संतोष करना पड़ा है. लेटेस्ट WTC प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पर है. भारत ने अबतक इस नए सर्किल में 2 टेस्ट खेले हैं जिसमें एक में जीत और एक में ड्रा के साथ 16 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. बता दें कि टेस्ट जीतने पर टीम को 12 अंक मिलते हैं और ड्रा रहने पर 4 अंक ही मिलते हैं.

ऐसे में टीम इंडिया के पास इस समय 2 टेस्ट के बाद 16 अंक हैं. इसके अलावा चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में रैकिंग पर फैसला प्रतिशत के आधार पर होता है. टीम इंडिया के दो टेस्ट मैचों के बाद 66.67 फीसदी अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. बता दें कि भारतीय टीम अब 5 महीने तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलने वाली है. दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलेगी.

पाकिस्तान नंबर वन पर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम (Pakistan) इस समय नंबर वन पर है. पाकिस्तान के 100 फीसदी अंक भी हैं. दरअसल, पाक टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में हराया है और 12 अंक, 100 फीसदी अंक के साथ इस समय नंबर वन पर काबिज है. दरअसल, प्वाइंट्स  टेबल की रैंकिंग का फैसला प्रतिशत के आधार पर होता है. ऐसे में भले ही भारतीय टीम के पास इस समय 16 अंक है लेकिन जीत प्रतिशत के आधार पर पाकिस्तान भारतीय टीम से आगे है.

तीसरे नंबर पर इस समय ऑस्ट्रेलिया है
ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्तमान रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है. कंगारू टीम ने अबतक इस नए सर्किल में 4 टेस्ट खेले हैं और 2 जीते हैं, वहीं, एक में हार एक टेस्ट मैच ड्रा रहा है. ऐसे में टीम ऑस्ट्रेलिया के पास 26 अंक हैं लेकिन जीत प्रतिशत कम है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय 54.17 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड ने भी 4 टेस्ट मैच अबतक खेले हैं और इस दौरान 2 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक टेस्ट मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है.एक टेस्ट ड्रा रहा है. इंग्लैंड के पास इस समय 14 अंक हैं और जीत प्रतिशत 29.17 है. बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम पर स्लो ओवर करने के लिए फाइन भी लगाया गया है जिसके कारण ही उनके प्वाइंट्स में अंतर है. स्लो ओवर रेट के तहत दोनों टीमों पर अबतक 2-2 अंक काटे गए हैं.

दूसरे टेस्ट ड्रा होने से भारत को कैसे हो सकता है नुकसान

बारिश के कारण भारत के खेल बिगड़ गया. और उसे केवल 4 अंक से ही संतोष करना पड़ा. दरअसल, भारतीय टीम के पास वेस्टइंडीज का पूर्ण सफाया करने का मौका था. यदि दोनों टेस्ट मैच जीत सकने में भारत सफल रहता तो जीत प्रतिशत 100 फीसदी रहते. वेस्टइंडीज के साथ दूसरा टेस्ट ड्रा होने से 8 अंकों का और जीत प्रतिशत का नुकसान हुआ है, वह आगे चलकर भारत के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है. दरअसल, भारत को आगे बड़ी से बड़ी टीमों से टेस्ट मैच खेलने हैं और यदि उन बड़ी टीमों के खिलाफ भारत का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा और एक या दो टेस्ट मैचों में बड़ी हार मिलती है तो फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए ड्रा मैच का नुकसान भारत को झेलना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed