Watch: “यह श्रीसंत ही थे, जिन्होंने…’ फैंस गंभीर के समर्थन में आगे आए
Sreesanth: वीरवार को गंभीर विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि पेसर की पत्नी ने भी ‘गंभीर’ कमेंट कर निराशा जारी की
नई दिल्ली:
बुधवार को लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और श्रीसंत (Sreesanth) ‘वर्ड-वॉर’ के जोर-शोर से चर्चे हैं. मामले पर दोनों क्रिकेटर अपना पक्ष रख चुके हैं. जहां श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर सार्वजनिक किया कि लेफ्टी बल्लेबाज ने उन्हें क्या-क्या कहा, तो वहीं गभीर ने भी सिर्फ इस्माइल की इमोजी जवाब में पोस्ट की. वहीं मामले में श्रीसंत की पत्नी ने भी अपना पक्ष रखा है, तो वहीं फैंस के एक वर्ग ने गंभीर का समर्थन किया है. एक फैन ने वीडियो पोस्ट कर बताने की कोशिश की है, यह श्रीसंत ही थे, जिन्होंने अपशब्दों की शुरुआत की. आप देखिए कि सोशल मीडिया ने कैसे इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी है.