T20 WC 2022: रोहित शर्मा पर भड़के सहवाग और जडेजा, कहा टीम बनाने के लिए टीम के साथ रहना पड़ता है
इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद सहवाग ने कहा कि रोहित पर आज प्रेशर साफ देखने को मिल रहा था, वहीं जडेजा ने कहा कि टीम बनाने के लिए कप्तान को पूरा साल टीम के साथ रहना पड़ता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे विपक्षी टीम ने 16 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। मैच के बाद भारतीय पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए। सहवाग ने कहा कि रोहित पर आज प्रेशर साफ देखने को मिल रहा था, वहीं जडेजा ने कहा कि टीम बनाने के लिए कप्तान को पूरा साल टीम के साथ रहना पड़ता है।
क्रिकबज से बात करते हुए अजेय जडेजा ने कहा ‘एक बात मैं बोलूंगा जो चूबेगी अगर रोहित शर्मा सुनेंग उन्हें भी..टीम अगर बनानी है किसी कप्तान को तो उसे सारे साल टीम के साथ रहना पड़ता है। पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दौरों पर गए। मैं ये हार की वजह से नहीं बोल रहा हूं, पहले भी मैं ये बोल चुका हूं। जब आपको टीम बनानी है तो आप टीम के साथ नहीं हो.. कोच ने टीम बनानी है वो न्यूजीलैंड नहीं जा रहे। तो फिर टीम बनेगी कैसे। घर का एक बुजुर्ग होना चाहिए, अगर घर में 7 बुजुर्ग हो जाएंगे तो भी दिक्कत है।’
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने कहा ‘आज वो रोहित शर्मा नजर नहीं आए जो रोहित शर्मा पहले बतौर कप्तान नजर आते थे। आज पहली बार लगा कि उनको भी प्रेशर फील हुआ। उन्होंने भी जो बदलाव किए अक्षर पटेल को पावरप्ले में गेंदबाजी करवाई, मोहम्मद शमी को गेंदबाजी नहीं दी, अर्शदीप को दूसरा ओवर नहीं मिला, भुवी ने पहला ओवर कीपर ऊपर रख कर डाला। तो रोहित शर्मा ने भी बतौर कप्तान बहुत सारी चीजें आज ठीक नहीं की है। हम कहते हैं कि वो वर्ल्ड के या भारत के बेस्ट कप्तान है, लेकिन आज उन्होंने भी चीजें ठीक नहीं की है। जब बतौर कप्तान आप पर प्रेशर आता है तो आप ऐसी चीजें करते हैं।’