T20 सीरीज में रोहित शर्मा को मिलेगा आराम, ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान

भारतीय टीम को अगले महीने से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की पूरी संभावना है।

भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे। यहां तक कि टीम इंडिया के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कौन कर सकता है, ये जान लीजिए।

आईपीएल 2022 के ठीक बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, ये बड़ा सवाल है, लेकिन टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने इस हल खोज लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो शिखर धवन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तानी मिल सकती है।

टीम में आईपीएल के युवा, अनुभव और असाधारण प्रदर्शन करने वालों का मिश्रण होगा। तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को मौका मिल सकता है, जबकि शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार को टी20 टीम में जगह मिल सकती है। धवन की कप्तानी में वापसी हो सकती है, जो श्रीलंका दौरे पर गई टीम के कप्तान थे। उस दौरे पर टीम ने एक सीरीज जीती थी और एक गंवाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed