SRH vs RCB: Virat Kohli के पास आज पुराना इतिहास दोहराने का मौका, क्या आज कर पाएंगे ये कारनामा?
Virat Kohli; IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मौजूदा आईपीएल सीजन में प्लेऑफ (RCB Playoff Scenario) में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए आज हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना जरुरी है.
Virat Kohli on this day Batting in IPL 2016: विराट कोहली(Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मौजूदा आईपीएल सीजन में प्लेऑफ (RCB Playoff Scenario) में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए आज हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना जरुरी है. ऐसे में सबकी नज़र रन मशीन विराट कोहली के ऊपर होगी. विराट ने आईपीएल 2023 (Virat Kohli IPL Century) के कई मुकाबलों में कप्तान की भूमिका भी निभा चुके है.
आपको बता दें की साल 2016 विराट के लिए बहुत ही शानदार सीजन था. (Virat Kohli on this day in IPL 2016) विराट ने आईपीएल 2016 कुल 4 शतक लगाया था. विराट कोहली (Virat Kohli Century vs pbks) ने आईपीएल 2016 में आज ही के दिन पंजाब के खिलाफ 15 ओवर के मैच में 50 गेंद पर 113 रन की पारी खेली थी. उस पारी की कहानी ये है की विराट कोहली केकेआर के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके हाथ में 9 टांके लगे थे.