SA के खिलाफ टी-20 और ENG के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान…. उमरान मलिक को पहली बार मिला मौका
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने रविवार शाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज और इंग्लैंड में होने वाले फाइनल टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल के ठीक बाद नौ जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली जानी है। सीनियर्स खिलाड़ियों को इस घरेलू श्रृंखला में आराम दिया गया है। क्योंकि सभी इंग्लैंड में 1 जुलाई से खेले जाने वाले फाइनल टेस्ट की तैयारियों में जुटे होंगे। यह मैच पिछले साल खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है, जिसका आखिरी मैच कोरोना मामलों के चलते टाल दिया गया था।
सीनियर्स को आराम, युवाओं को मौका
दो महीने लंबे आईपीएल और टेस्ट टीम के 15 जून को रवानगी के कारण सभी प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों को घरेलू सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमरा शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। आईपीएल में प्रचंड फॉर्म दिखाने वाले दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह मिली है। कप्तानी के प्रबल दावेदार रहे शिखर धवन को तो टीम में जगह ही नहीं मिली। हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है, लेकिन कप्तानी राहुल संभालेंगे।
काउंटी में शतक पर शतक जमा रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। चेतेश्वर पुजारा के साथ-साथ रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोना भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिली है।
आईपीएल में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को टॉप पर पहुंचाने वाले हार्दिक पंड्या की सात महीने बाद वापसी हुई है। टूर्नामेंट में उन्होंने अच्छा करके अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की है। वह पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। पंड्या आखिरकार नियमित रूप से गेंदबाजी कर रहे हैं जो राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की कोशिश के लिए अहम था।
उमरान और अर्शदीप की टीम में एंट्री
आईपीएल से भविष्य के स्टार खिलाड़ियों का मिलना जारी है और यह सत्र भी अलग नहीं रहा। उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपनी रफ्तार से तो पंजाब किंग्स के लिए अच्छा करने वाले बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को भी मौका मिला है। डेथ ओवरों में उनका इकॉनमी रेट बेस्ट में से एक रहा और उन्होंने इच्छानुसार यॉर्कर फेंकने की भी क्षमता दिखाई जो टी-20 प्रारूप के लिए बेहद अच्छी है।
वेंकटेश पर भरोसा, राहुल त्रिपाठी के साथ अन्याय
आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे राहुल त्रिपाठी को एकबार फिर नजरअंदाज किया गया है। वह 15वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नॉनकैप्ड प्लेयर हैं। लखनऊ के लिए अच्छा कर रहे दीपक हूडा की भी एंट्री हुई है। खराब फॉर्म से गुजर रहे वेंकटेश अय्यर पर एकबार फिर भरोसा जताया गया है, उन्हें वेस्टइंडीज और श्रीलंका सीरीज में मध्यक्रम में आजमाया गया था।