इस पर सलमान बट ने कहा, ‘वह (सूर्यकुमार यादव) नीचे भी पावरप्ले ही खेल रहा होता है। ओपन करा दो। सबसे ज्यादा फील्डर अंदर होंगे। लेकिन मैं फिर कहूंगा कि यह इस पर निर्भर करता है कि कहां पर उसकी उपयोगिता ज्यादा है। एक बल्लेबाज के जल्दी आउट होने का यह मतलब नहीं है कि इंडिया की ओपनिंग का कोई मसला है।’
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड क्लास प्लेयर: सलमान बट (Salman Butt)
सलमान बट ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि इस विश्व कप (World Cup) में उन्हें जितना फिट होना चाहिए था, वह नहीं थे, वह सुस्त और निष्क्रिय दिख रहे थे, लेकिन वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं।
बट ने कहा, ‘ऐसा तो नहीं है कि वह सक्षम नहीं हैं। रोहित की बहुत ज्यादा फिट नहीं होने के बावजूद उन्होंने बहुत सारी बड़ी-बड़ी और शानदार और असाधारण पारियां खेली हैं। लेकिन इस बार वह सफल नहीं हुए। हां, पूरी तरह से फिट रोहित शर्मा से भारत को काफी फायदा होगा।’ सलमान बट ने दावा किया कि अगर रोहित शर्मा अपनी फिटनेस पर काम करते हैं तो वह अपनी टीम की सफलता में अधिक योगदान दे पाएंगे।