PAK vs WI 2nd ODI: बाबर के पिछली 25 वनडे पारियों के आंकड़े आंखें खोल देने वाले, आखिर क्या करके मानेंगे आजम!
PAK vs WI 2nd ODI: बाबर आजम (Babar Azam) पर दूसरे वनडे में दुनिया भर के फैंस की नजरें लगी हैं क्योंकि यह मुकाबला उन्हें वेरी स्पेशल क्लब में जगह दिला सकता है.
नई दिल्ली:
क्रिकेट जगत के विद्वान भल ही बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर अभी भी पूरी तरह राय न रख रहे हों. भल ही अभी भी पंडित उन्हें विराट क्लब में शामिल रखने से कतरा रहे हों, लेकिन पिछले कुछ समय में पारी दर पारी या कहें कि पिछले टी20 विश्व कप के बाद से पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम का बल्ला मानों आग उगल रहा है. विंडीज के खिलाफ मुल्तान में दूसरे वनडे (PAK vs WI 2nd ODI) बाबर मेगा रिकॉर्ड की कगार पर खड़े हैं. बाबर आजम ने पिछले तीन वनडे मैचों में लगातार शतक जड़े और वह यह कारनामा दोहराने वाले इतिहास के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. बाबर लगातार चौथा शतक बना पाते हैं या नहीं, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन वनडे की पिछली 25 पारियों के आंकड़ों ने दुनिया के बाकी बल्लेबाजों के माथे पर शिकन जरूर डाल दी है.