Pak vs Eng 3rd Test: बाबर ने बनाया मेगा रिकॉर्ड, इन 4 धुरंधरों का बचना मुश्किल लेकिन…

Pakistan vs England 3rd Test: सीरीज का आखिरी टेस्ट शनिवार से कराची में शुरू हुआ, तो पाकिस्तानी कप्तान ने पहले दिन पाकिस्तान के 304 रनों में सबसे ज्यादा 78 रन का योगदान दिया.नई दिल्ली: 

दुनिया चाहे कुछ भी कहती रहे, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी ही धुन पर नई इबारत लिखते चले जा रहे हैं. पाकिस्तान हारे या जीते, लेकिन बाबर का योगदान हमेशा रहता है. इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत बाबर ने रावलपिंडी की पहली पारी में शतक (136) के साथ की थी, अब जब सीरीज का आखिरी टेस्ट शनिवार से कराची में शुरू हुआ, तो पाकिस्तानी कप्तान ने पहले दिन पाकिस्तान के 304 रनों में सबसे ज्यादा 78 रन का योगदान दिया. और इसी के साथ भी उन्होंने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में एक ऐसे मेगा रिकॉर्ड बना डाला, जिसने बनाने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं और जो बताने के लिए काफी है कि बाबर का स्तर क्या है.

इस पारी के साथ ही बाबर आजम पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट (तीनो फौरमेट) में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने वाले सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन गए है. यह बाबर का पाकिस्तान के लिए खेलीं 264 पारियों में 104वां अर्द्धशतक रहा.

उनसे ज्यादा शतक पाकिस्तान के इतिहास में चार दिग्गजों के नाम पर है. उम्मीद है कि बार जावेद मियांदाद (124), यूनिस खान (124) और मोहम्मद यूसुफ (134 अर्द्धशतक) को पीछे छोड़ने में ज्यादा समय नहीं लेंगे. जिस गति से बाबर अर्द्धशत जड़ रहे हैं और जितनी क्रिकेट इन दिनों खेली जा रही, उसे देखते हुए लगता नहीं कि बाबर को ज्यादा समय लगना चाहिए, लेकिन इस मामले में शीर्ष पायदान पर कब्जा किए बैठे इंजमाम-उल-हक (164 अर्द्धशतक) का रिकॉर्ड बाबर की पहुंच से खासा दूर है. और वह इंजी को पीछे छोड़ पाएंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *