PAK टीम को पछाड़ने पर पति Hardik Pandya लिए नताशा ने लिखे ये पोस्ट
IND vs PAK: रविवार को Asia cup 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पति हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के बाद नताशा स्टेनकोविक ने कई इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की हैं। नताशा ने हार्दिक को ‘स्टार’ कहा।
Asia cup 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की दमदार जीत का श्रेय हार्दिक पांड्या को जाता है। हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक भी पति को मिल रही वाहवाही से प्राउड वाइफ के फील को एंजॉय कर रही हैं। नताशा ने हार्दिक की परफॉर्मेंस को लेकर कई इंस्टा पोस्ट शेयर किए हैं।
नताशा ने पति के लिए लिखे एपरिसिएशन पोस्ट
हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर अपनी जीत का जश्न मनाया। रविवार को, हार्दिक ने क्रिकेट के मैदान में शानदार परफॉर्मेंस देते हुए भारत को जीत दिलवाई। बता दें इस मैच में हार्दिक ने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट लिए और 17 गेंदों पर 33 रन बनाकर एक सिक्सर के साथ मैच को जीताया। हार्दिक की मॉडल पत्नी नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में मैच के दौरान हार्दिक के प्रदर्शन की सराहना की।
अपनी पहली इंस्टाग्राम स्टोरी में नताशा ने हार्दिक के स्कोर की एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘तुम मेरे स्टार हो’। एक दूसरी पोस्ट में नताशा ने जीत के बाद अपने बल्ले को ऊंचा पकड़े हुए हार्दिक की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्राउड’। उन्होंने हार्दिक के ‘मैन ऑफ द मैच’ ग्राफिक और मैच से उनकी एक और तस्वीर भी शेयर की। नताशा ने मैच का एक वीडियो भी किया जिसमें कमेंटेटर हार्दिक की सिक्सर मारने की तारीफ कर रहे थे। कमेंटेटर ने वीडियो में हार्दिक को ‘ऑलराउंडर पांड्या और सबसे मूल्यवान खिलाड़ी पांड्या’ कहा।