‘OUT or Not Out’, ऋतुराज गायकवाड़ के ‘कैच’ को लेकर मचा हंगामा, फैन्स अंपायर पर भड़के

‘OUT or Not Out’, ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय शंकर का कमाल का कैच लिया, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. लेकिन गुजरात के फैन्स गायकवाड़ के इस कैच को लेकर सवाल खड़ा करते नजर आए.

IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मैच के दौरान विजय शंकर (Vijay Shankar  Wicket)  के एक कमाल का कैच लपका, जिसकी अब चर्चा हो रही है. दरअसल, कैच लेने के क्रम में गायकवाड़ ने डाइव मारी थी, कैच को देखकर एक नजर में ऐसा लग रहा था कि गेंद कहीं धरती पर टच तो नहीं कर रही है. यही कारण था कि मैदानी अंपायर ने इस फैसले के लिए थर्ड अंपायर के पास जाना उचित समझा. वहीं, थर्ड अंपायरने टीवी रिप्ले में हर एक एंगल से देखने के बाद कैच को उचित ठहराया और शंकर को पवेलियन जाने का निर्देश दिया. वहीं, गुजरात के फैन्स इस फैसले को गलत ठहराया है. फैन्स आपस में गायकवाड़ को केच को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

हालांकि बल्लेबाज विजय शकंर ने इस कैच को लेकर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया. जैसे ही गायकवाड़ ने कैच लपका, वैसे ही विजय रूठे मन से पवेलियन की ओर जाते दिखे थे. विजय ने कैच को लेकर अंपायर से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की थी. लेकिन गुजरात के फैन्स अंपायर को लेकर तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं.

भले ही गायकवाड़ के कैच को लेकर गुजरात के फैन्स खुश नहीं हैं लेकिन इस कैच ने मैच को पलट कर रख दिया. क्योंकि विजय शंकर और राशिद खान एक समय तेज बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि गुजरात मैच को आखिरी गेंद तक ले जा सकते हैं, लेकिन अहम मौके पर मथीशा पथिराना ने विजय शंकर के ऋतुराज के हाथों कैच कराकर मैच पासा पलट दिया. बता दें कि शंकर ने 10 गेंद पर 14 रन की पारी खेली.

 

वहीं, ऋतुराज के इस कैच ने हर किसी को हैरान दिया. ऋतुराज ने जहां मुश्किल पिच पर 60 रनों की पारी खेली तोवहीं दूसरी ओर ऐसा कमाल का कैच लेकर सीएसके को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ऋतुराज को उनके इस शानदरा खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed