MI vs SRH Live Score, IPL 2023: मुंबई के लिए करो या मरो वाला मैच, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
IPL 2023, MI vs SRH Live Score: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में मुंबई को जीतना होगा. जीतने के अलावा रोहित एंड कंपनी को बड़े अंतर से मैच को जीतने की कोशिश करनी होगी. नेट रन रेट पर भी आज मुंबई को धमाका करना होगा. ऐसे में उम्मीद है कि आजके मैच में बल्लेबाजों का धमाकेदार अंदाज देखने को मिल सकता है.
MI vs SRH Live Score, IPL 2023:आईपीएल 2023 के 69वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. मुंबई को प्लेऑफ में जाना है तो इस मैच को बड़ा अंतर से जीतना होगा. दूसरी ओर हैदराबाद इस मैच को जीतकर मुंबई के खेल को बिगाड़ना चाहेगी. बता दें कि मुंबई की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ छटे नंबर पर है. हैदराबाद के खिलाफ मैच को जीतकर मुंबई 16 अंक हासिल करने में सफल रहेगी. दरअसल, आरसीबी के पास इस समय 14 अंक है, बैंगलोर भी अपना आखिरी मैच शाम को खेलने वाली है. मुंबई के लिए खतरा इस बात को लेकर है कि नेट रन रेट के मामले में रोहित एंड कंपनी आरसीबी से पीछे चल रही है. ऐसे में मुंबई को आज मैच ही नहीं बल्कि NRR का भी खासा ध्यान रखना होगा.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधावल.
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी