LSG vs RR: लखनऊ सुपर जायंट्स से कहां हो गई गलती? कप्तान राहुल ने बताई हार की वजह

राजस्थान 13 मैचों में आठवीं जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि लखनऊ 13 मैचों में पांचवीं हार के बाद 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है। LSG पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा ह

लखनऊ सुपर जायंट्स को रविवार को आईपीएल 2022 के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद लखनऊ की टीम पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और लखनऊ को आठ विकेट पर 154 रन पर रोक दिया। राजस्थान 13 मैचों में आठवीं जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि लखनऊ 13 मैचों में पांचवीं हार के बाद 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है। लखनऊ की हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘यह एक ऐसा लक्ष्य था, जिसे हासिल किया जा सकता था। पिच अच्छी थी और हमने उन्हें इस स्कोर तक रोकने में सफल रहे। हमारी बल्लेबाजी यूनिट ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया। बल्लेबाज एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर सके और हम अपनी रणनीति को मैदान में नहीं उतार सके। अगले मैच में अब हमें बेहद अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम अब दशमलव अंकों में लखनऊ से आगे पहुंच गई है। शिमरन हेटमायर के बिना भी राजस्‍थान ने इस मैच में 178 का स्‍कोर बनायाा भले ही कोई अर्धशतक नहीं लगा लेकिन यशस्‍वी जायसवाल, देवदत्‍त पडिकल , संजू सैमसन ने अहम पारियां खेली। वहीं इसके बाद लखनऊ की टीम के बल्‍लेबाज बिखर गए। शीर्ष क्रम शुरुआत सही नहीं दिला सका। बाद में दीपक हुड्डा ने जरूर अर्धशतक लगाकर उम्‍मीद बनाए रखी लेकिन यह काफी नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed