LSG vs MI : राहुल का फिर शतक, IPL 2022 में मुंबई इंडियंस लगातार आठवीं बार हारी, क्या हैं वजहें
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीज़न में लगातार आठवीं बार हारी. लखनऊ से मुंबई 36 रनों से हारी.
आईपीएल के इस सीज़न में लखनऊ और मुंबई की टीमें दूसरी बार आमने-सामने थीं लेकिन नतीजा समान ही रहा. पहली बार भी लखनऊ के हाथों मुंबई की हार हुई थी.
पहला मुक़ाबला ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था और उस दिन भी रविवार की तरह ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बल्ला चला था.
उस दिन भी राहुल ने रविवार की तरह ही 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
आईपीएल 2022 में अब तक पांच शतक लगे हैं. उनमें से दो राहुल के नाम हैं (बाकी के तीन जॉस बटलर ने लगाए हैं) और दोनों ही मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ बने हैं.