Leicestershire vs India: लौट आया किंग कोहली, ठोका तेज अर्धशतक, फुल कंट्रोल में की बैटिंग
नई दिल्ली: लीसेस्टर में लीसेस्टरशाय के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने फिफ्टी ठोक दी है। विराट कोहली 67 रनों की कंट्रोल पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्का जड़ा। विराट कोहली क्रिज में सॉलिड दिख रहे थे और सभी गेंदबाजों की खबर ले रहे थे। कोहली को देखकर लग रहा था कि वे पुराने लय में लौट आए हैं।
यह मैच भारत के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। भारत को 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है। शुभमन गिल ने 38 रन बनाया। इसके अलावा हनुमा विहारी (20), श्रीकर भरत (43), श्रेयस अय्यर (30), शार्दुल ठाकुर (28) और रवींद्र जडेजा (0) आउट हुए। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 246 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।