IPL 2023 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर गुजरात टाइटन्स ने किया शानदार आगाज, जानिए अंक तालिका का हाल

IPL 2023 points table Updated: आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. बता दें कि टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाना है. सीएसके और गुजरात के बीच खेले गए पहले मैच के बाद टीमों की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में इस तरह है.

IPL 2023 points table Updated: आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. बता दें कि टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाना है. सीएसके और गुजरात के बीच खेले गए पहले मैच के बाद टीमों की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में इस तरह है.

ऑरेंज कैप (Orange cap)
ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की अपनी शानदार पारी खेली.  वो दुर्भाग्य से शुक्रवार को  शतक नहीं जमा पाए. लेकिन 92 रन की पारी खेलकर वो इस समय ऑरेंज कैप का आधिकार पाने में सफल हो गए हैं. 21 मई को टूर्नामेंट का 70वां मैच खेला जाएगा.

पर्पल कैप (Purple Cap)
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर गुजरात के खिलाफ मैच में 24 रन देकर तीन विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे हैं. इस समय पहले मैच के बाद Purple Cap की रेस में दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी और राशिद खान हैं. दोनों गेंदबाजों ने सीएसके के खिलाफ मैच में 2-2 विकेट लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed