IPL 2023: हेलमेट तोड़ने के पैसे कौन देगा? आवेश खान ने दिया इसका सीधा जवाब,

Avesh Khan IPL: आरसीबी के खिलाफ मैच में आखिरी गेंद पर लकनऊ सुपरजायंट्स की टीम मैच जीतने में सफल रही थी. जीत के बाद आवेश खान (Avesh Khan IPL) ने हेलमेट पटककर इसका जश्न मनाया था

Avesh Khan IPL: आरसीबी के खिलाफ मैच में आखिरी गेंद पर लकनऊ सुपरजायंट्स की टीम मैच जीतने में सफल रही थी. जीत के बाद आवेश खान (Avesh Khan IPL) ने हेलमेट पटककर इसका जश्न मनाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उनके इस जेस्चर पर उन्हें फटकार भी लगी थी. वहीं, अब आवेश ने अपने उस एक्ट पर अपनी राय दी है और कहा कि उस समय मैंने कुछ नहीं सोचा, बस जो आया वही किया. दरअसल, लखनऊ सुपरजायंट्स के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आवेश ने ऐसा कुछ कहा है.  वहीं, जब उनसे मजाक-मजाक में पूछा किया कि आपने जो हेलमेट तोड़ा है उसके पैसे कौन देगा. इसपर गेंदबाज ने कहा कि, ‘मैं नहीं दूंगा, वह तो मैनजेमेंट देगा..’

आवेश खान ने आगे ये भी कहा कि, ‘वह सिर्फ विनिंग रन के लिए ही बैटिंग करने जाएंगे. आवेश ने अपने सेलिब्रेशन पर कहा कि, कुछ तो अलग करना था न, ऐसे में जब हमें जीत मिली तो मेरे दिल ने जो किया वो किया. लेकिन मजा आया. हम मैच जीत गए. ..’

बता दें कि  आवेश खान ने जीत के बाद उत्साह में अपना हेलमेट हवा में उछाला. इसके लिए मैच रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई. आवेश पर वित्तीय जुर्माना नहीं लगाया गया है और उन्हें केवल चेतावनी दी गई है. आईपीएल विज्ञप्ति में कहा गया है,‘ लखनऊ सुपरजाइंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है. आवेश ने आईपीएल (IPL) आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया है. आचार संहिता के लेवल एक अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed