IPL 2022: क्या IPL 2022 की टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस बन पाएगी चैंपियन? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

आईपीएल के लीग स्टेज का अंत शीर्ष पर करने के बाद खिताब जीतने का कारनाम राजस्थान और मुंबई की टीम ही कर पाई है। आरआर ने 2008 में सबसे पहली बार ऐसा किया था, वहीं एमआई 3 बार ये कारनामा कर चुकी है।

रविवार रात सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मुकाबले के साथ आईपीएल 2022 की लीग स्टेज का अंत हो गया है। लीग स्टेज के बाद टॉप 4 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है जिसमें हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के साथ संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स और फाफ डुप्लेसी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल है। दो नई फ्रेंचाइजियों का पहले ही सीजन में प्लेऑफ में पहुंचकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। गुजरात टाइटंस जहां लीग स्टेज खत्म होने पर टॉप पर रही, वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स ने तीसरे स्थान पर खत्म किया। गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा, मगर क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में दो ही ऐसी टीमें रही है जिन्होंने लीग स्टेज का अंत नंबर 1 पर रहते हुए किया और खिताब जीता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed