India vs England 1st Test: “यह साल मेरे लिए बहुत ही…”, फॉर्म तलाश रहे गिल ने कहा
Shubamn Gill: गिल पहली पारी में जिस तरह से आउट हुए, उससे वह दिग्गजों की आंखों में बहुत ही ज्यादा चुभ रहे हैं
नई दिल्ली:
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट (Ind v Eng 1st Test) के तीसरे दिन (Day 3) की समाप्ति पर इंग्लिश टीम ओली पोप (Ollie Pope) के शतक के बाद वापसी करते हुए 126 रन की बढ़त हासिल कर बता दिया है कि वे यूं ही हार नहीं मान लेंगे. जाहिर है कि चौथे दिन यह बढ़त और जाएगी. और जब ऐसा होगा, तो निश्चित तौर पर चौतरफा आलोचना के बीच घिर चुके शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए यह एक बड़ा चैलेंज होगा.
गिल ने ओपनर नंबर तीन खेलने से समायोजन के सवाल पर कहा कि सामान्य रूप से जब आप पारी की शुरुआत करते हैं, तो आप सीधा खेलने के ज्यााद अभ्यस्त रहते हैं. कुल मिलाकर यहां अहम बात यह है कि आप कितने शांत रह सके हैं और आप इस नंबर पर बैटिंग के दौरान कितना ज्यादा खुद का आंकलन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहली पारी में रोहित भाई और यशस्वी दोनों ने अर्द्धशतक जड़े. और मैं ड्रेसिंग रूम में 50-60 ओवर बैठा रहा. अगर आज 50-60 ओवर ड्रेसिंग रूम में बैठ रहा, तो मैं खुश होऊंगा.
एक दिन पहले ही आउट होने के तरीके पर गावस्कर और कुंबले जैसे दिग्गजों की नजर में चुभ रहे गिल ने कहा कि मुझे नंबर तीन पर बैटिंग पसंद है. मुझे उम्मीद है कि मैं यहां लंबे समय तक खेल सकूंगा. हम इस तरह की पिच और हालात में खेलने के आदी हैं. अहम बात अपने डिफेंस में भरोसे और फिर मिले अवसरों को भुनाते हुए रन बनाना है. गिल बोले व्हाइट-बॉल से पिछला साल मेरे लिए यादगा रहा. और मुझे लगता है कि यह साला लाल गेंद के साथ शानदार होने जा रहा है.