India vs Australia Final, World Cup 2023: कैसी है अहमदाबाद की पिच? टॉस निभाएगा अहम रोल, रोहित शर्मा ने दिया जवाब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस अहम मुकाबले से पहले इस बात का जवाब दिया है कि जिस पिच पर मैच होगा, उसका मिजाज क्या है.

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.  भारत के पास ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप 2003 की फाइनल हार का बदला लेने का मौका होगा, जबकि टीम इंडिया के पास तीसरा बार वनडे चैंपियन बनने का भी अहम मौका होगा. दुनिया भर के फैंस की नजरें इस बात पर भी लगी होंगी कि अहमदाबाद में होने वाले इस अहम मुकाबले के लिए पिच कैसी होगी. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस अहम मुकाबले से पहले इस बात का जवाब दिया है कि जिस पिच पर मैच होगा, उसका मजाज क्या है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए हैं. रोहित शर्मा ने पिच को लेकर कहा,”ट्रैक पर थोड़ी घास है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच का विकेट काफी सूखा था. मेरी समझ के अनुसा, यह धीमी गति की पिच होगी. हम कल पिच देखेंगे और आकलन करेंगे. साथ ही तापमान थोड़ा कम हो गया है. मुझे नहीं पता कि ओस कितना प्रभाव डालेगी. मुझे नहीं लगता कि टॉस कोई बड़ी भूमिका निभाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *