India vs Australia, 4th Test Live: अश्विन ने चटकाए 5 गेंदों में 2 विकेट, ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
India vs Australia 4th Test match day 2: हले दिन का खेल खत्म होने के समय कंगारुओं ने 4 विकेट पर 255 रन बना लिए थे. तब ओपनर उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे थे.
India vs Australia, 4th Test Live Cricket Score, Day 2 Commentary: मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे सीरीज के आखिरी और चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने अपने छह विकेट गंवा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेशन में आर. अश्विन ने पांच गेंदों के भीतर ग्रीन और कैरी को आउट कर झटके दिए. ग्रीन ने 114 रन बनाए.
लंच के समय ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 347 रन बनाए थे. पहले दिन के आखिरी सेशन में विकेट को तरसे भारत को दूसरे दिन पहले सेशन में भी कोई विकेट नहीं मिला. उस्मान ख्वाजा और कैमरून ने जमकर बल्लेबाजी की. और खेल खत्म होने के समय ख्वाजा 150 और ग्रीन 95 रन बनाकर नाबाद थे.
मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पूरी सिरीज के मुकाबलों के किसी पहले दिन बल्लेबाजी में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय कंगारुओं ने 4 विकेट पर 255 रन बना लिए थे. तब ओपनर उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे थे. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन.